द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। साहू समाज सिहोरा व खितौला द्वारा साहू समाज की आराध्य ,भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम माँ कर्मा का पूजन अर्चन किया गया जिसमें स्वागत गीत ओमी साहू शोमी साहू ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर निशा साहू जिला अध्यक्ष जबलपुर श्रीमती ममता साहू नगर अध्यक्ष जबलपुर साहू महिला मंडल दीपक साहू सरपंच सगोड़ी अजय साहू सरपंच आश्रम पिपरिया राजेंद्र साहू सरपंच अमरगढ़ दिनेश साहू पूर्व सरपंच मोहला के द्वारा समाज के प्रतिभाशाली छात्रों व वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम के संयोजक कढोरी लाल साहू सुनील साहू राजेंद्र साहू विजेंद्र साहू दीपक साहू कृष्णा साहू आदर्श साहू योगेश साहू अरविंद साहू राजेश साहू खितौला राकेश साहू साधना साहू सोनाली साहू सारिका साहू पूनम साहू नीलम साहू कल्पना साहू शिवांगी साहू मिथलेश साहू सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
कुंडम में भी मनाई गई माता कर्मा की जयंती
इसी तरह धर्मनगरी कुंडेश्वर धाम कुंडम ब्लॉक में भी साहू समाज की आराध्य माता कर्मा की 1007 वीं जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर द्वारा पहुँच कर माता कर्मा की पूजन कर सभी क्षेत्र वसियो माताओ, बहनो व बुजुर्गो को माता कर्मा की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी