सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » एक तरफ हर घर तिरंगा अभियान और दूसरी तरफ आखिर इस पंचायत में क्यों नहीं हुआ ध्वजारोहण। देखे पूरी ख़बर

एक तरफ हर घर तिरंगा अभियान और दूसरी तरफ आखिर इस पंचायत में क्यों नहीं हुआ ध्वजारोहण। देखे पूरी ख़बर

  द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर सिहोरा। एक तरफ भारत सरकार स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का महोत्सव मनाकर हर घर तिरंगा अभियान के द्वारा प्रत्येक घरों में तिरंगा लगवाकर भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस का महोत्सव मनवाया गया वही दूसरी तरफ सिहोरा के पास स्थित ग्राम पंचायत कुर्रे में अलग ही तस्वीर देखने मिली। ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुर्रे में पंचायत के द्वारा ध्वजारोहण ही नहीं किया गया ।ग्रामवासियों ने बताया कि पूर्व में अनेक वर्षो से पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया जाता रहा है परंतु इस वर्ष पंचायत भवन का कार्य विद्यालय के एक कमरे से संचालित किया जा रहा है। वहीं पर भवन के सामने बकायदा ध्वजारोहण के लिए स्थान भी निश्चित किया गया था ।परंतु इस वर्ष ग्राम पंचायत के द्वारा ध्वजा रोहण नही किया गया यहाँ तक कि जिस स्थान पर ध्वज फहराया जाता है वहाँ न साफ सफाई नजर आई न रंगाई पुताई कराई गई।

विद्यालय के द्वारा बस ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मना लिया गया। जब इस मामलें में ग्रामवासियों ने पंचायत सचिव मनोज पटेल से जानकारी चाही तो पंचायत सचिव साहब ने यह जबाब देकर कन्नी काट ली कि विद्यालय ने ध्वजारोहण कर लिया है। इसीलिए हमने नही किया। वही इसके बाद ग्रामीणों में ध्वजारोहण न होने से काफी रोष भी देखने मिला ग्रामवासियों का कहना था कि हमेशा से ग्राम पंचायत द्वारा उस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता रहा है परंतु इस वर्ष ध्वजारोहण नहीं किया है। वहीं ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए पंचायत सचिव को इसके जिम्मेदार ठहराया है। और राष्ट्रीय ध्वज को पंचायत द्वारा इस वर्ष न फहराने से नाराज़ भी है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।