द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नगर पालिका परिषद सिहोरा में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस ने मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल मध्य प्रदेश से सत्र 2019 – 2020 में पीएचडी रिसर्च एवं शोध कार्य की उपाधि प्राप्त की। सीएमओ सारस ने एमए इतिहास से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं । साथ ही इन्होंने रानी दुर्गावती का जीवन परिचय तथा कार्य शैली पर रिसर्च पेपर एवं प्रवर्तमान संदर्भ में महिलाओं की प्रगतिशीलता पर अध्ययन शोध किया है तथा वर्तमान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। पीएचडी सारस ने शोधकर्ता मार्गदर्शक डॉ. अमरिता सिंह के मार्गदर्शन में पूरी की।









