द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। पांच दिवसीय दीपों की झिलमिलाती रोशनी के महापर्व दीपावली के पहले दिन धनतेरस में बाजार में खरीदारी में खूब धन वर्षा होती है ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए दुकानदारों खासकर सराफा दुकानदारों ने धनतेरस के स्वागत में अपनी अपनी दुकानों को सजाना शुरू कर दिया है तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भी ग्राहकों को लुभाने खास सजावट की गई है। वैसे धनतेरस में बर्तन चांदी के सिक्के की अधिक खरीदारी होती है। परन्तु इस बार इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के व्यापारियों ने भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीदें लगाई है। और साथ ही अनेक ऑफऱ भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में दिए जा रहे है। तो वहीं व्यपारियो ने ग्राहकों से मधुर संबंध बनाने ऑनलाइन ख़रीदी ना करने की अपील की है।
