द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। आम पार्टी पार्टी सिहोरा के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 में बनी ऑगनबाडी केन्द्र का निर्माण इसी वर्ष 2022-23 में कराया गया था मौका पर निरीक्षण करने पर पाया गया कि बनाते समय ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे उसकी छपाई हाथ से घिसने से अलग हो रही है । घटिया निर्माण से भविष्य में छोटे छोटे बच्चों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने संभावना बनी हुई है जिससे बच्चों का जीवन खतरे में पड सकता है । आम आदमी पार्टी के विजय मोहन पलहा,सलिल मिश्रा,संतोष वर्मा,संजय पाठक,मनोज जैन,जितेन्द्र श्रीवास जमुना प्रजापति,संतोष मार्काे,अमजद मंसूरी ने मांग की है ऑगनबाडी निर्माण की उच्च स्तरीय जॉंच कर संबंधित ठेकेदार एवं संबंधित जॉंच अधिकारी पर कार्यवाही कर राशि बसूल कर पुनः अच्छी गुणवत्ता से भवन का निर्माण किया जावे ।
