द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर श्री बाबा ताल शिव मंदिर सिहोरा में रविवार को आयोजित हुई। यज्ञ की तैयारियां पिछले वर्ष से चल रही है । शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा इस बार यह यज्ञ 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2022 तक संपन्न कराने का निर्णय लिया है। जबलपुर जिले में प्रतिवर्ष 24 कुंडीय यज्ञ एक जगह पर संपन्न होता है। अतः यह यज्ञ सिहोरा तहसील में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है । उसकी प्रथम बैठक प्रमुख ट्रस्टी प्रमोद राय, जोन प्रभारी नरेश तिवारी, बीबी शर्मा, ट्रस्टी जबलपुर प्रकाश मुरझानी, बाल संस्कार शाला प्रमुख शिवराज, एनके गर्ग, अध्यक्ष गायत्री परिवार से सिहोरा प्रकाश नायक, प्रेम नारायण तिवारी, राम कुमार सेन, भरत दुबे उपस्थित रहे। यदि की समीक्षा में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रकोष्ठ की समितियां बनाई जावे अगली बैठक 24 सितंबर को 5:00 बजे बाबा ताल सिहोरा में संपन्न होगी।









