द न्यूज डेस्क जबलपुर सिहोरा- गत दिवस तलाड़ के बैहर कला खरीदी केन्द्र में गेंहू की उपज लेकर खरीदी केन्द्र पहुंचे युवक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधा हरदुआ निवासी शशांक तिवारी गेंहू की फसल लेकर बैहरकला स्थित लक्ष्मी वेयर हाउस खरीदी केन्द्र पंहुचा था| जहां पर तौल में गड़बडी की बात को लेकर आपत्ति जताने लगा और अपने मोबाईल से वीडियो बनाने लगा तो केन्द्र प्रभारी राधे यादव द्वारा युवक के साथ मारपीट कर दी गई। जिसपर अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है, वहीं इस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार मझौली रूबी खान से चर्चा की गई तो उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि बैहरकला खरीदी केन्द्र लक्ष्मी वेयर हाउस में अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जांच कर जांच रिर्पोट उच्च अधिकारियों को सौंपी जावेगी,
खरीदी प्रभारी ने भी की शिकायत
वहीं प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित तलाड़ खरीदी प्रभारी राधे यादव द्वारा भी इस मामले को लेकर कलेक्टर जबलपुर, व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ साथ विभाग के अधिकारियों को युवक शशांक तिवारी के खिलाफ शिकायत कर मामले के जांच की मांग की है।