द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा शासकीय अस्पताल सिहोरा की स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती से लफ्ज़ वेलफेयर संस्था के युवा अस्पताल परिसर में ही गांधीवादी तरीके से उपवास पर बैठे थे, सिहोरा नगर वासियों सहित आसपास के ग्रामीण जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युवाओं द्वारा 5 दिनों से अस्पताल परिसर में ही भूख हड़ताल जारी थी, संस्था के राहुल पहारिया, सुमित राय, देवेश राय, रोहित विश्वकर्मा आदि की सेहत बिगड़ने लगी तो जिम्मेदार प्रशासन ने युवाओं को मनाने का प्रयास किया लेकिन लेकिन युवाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को बैरंग लौटने मजबूर कर दिया, गत दिवस विधायक नंदनी मरावी राजेश दहिया अभिषेक परौहा शिशिर पांडे अनुपम सराफ,सहित बीएमओ दीपक गायकवाड़, अस्पताल प्रभारी डॉ आर्यन तिवारी भी युवाओं से मिलने पहुंचे और उनसे बात की लेकिन युवा अपनी मांगों पर अडिग रहे,
इन मांगों को लेकर अनशन पर थे युवा
लफ्ज़ वेलफेयर संस्था द्वारा सिविल अस्पताल सिहोरा में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की आपूर्ति में अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना पैथोलॉजी की व्यवस्था डिजिटल एक्सरे सोनोग्राफी मशीन एवं अस्पताल में स्टाफ व डॉक्टरों की कमी को तत्काल पूर्ण करने अस्पताल परिसर में अस्पताल में बैठे थे
अनशन पर बैठे युवाओं की हुई जीत
120 घंटे से अनशन पर बैठे युवाओं से मिलने गत 6 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुररिया, डायरेक्टर संजय मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडे, तहसीलदार राकेश चौरसिया, ने अस्पताल पहुँच कर युवाओं द्वारा की जा रही सभी मांगो को मानकर लिखित आश्वासन दिया, और भूख हड़ताल कर रहे लफ़्ज वेलफेयर संस्था के युवाओं को जूस पिला कर भूख हड़ताल समाप्त कराई,
ये पहुँचे थे युवाओं से मिलने
गांधीवादी विचारों और उनके आदर्शों पर चल कर कार्य कर रहे लफ्ज़ वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष राहुल पहारिया, सुमित राय, देवेश राय, रोहित विश्वकर्मा द्वारा 5 दिनों से जारी भूख हड़ताल में सिहोरा विधायक नंदनी मरावी, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रुत कीर्ति सोमवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुररिया, डायरेक्टर संजय मिश्रा, तहसीलदार राकेश चौरसिया, सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, सहित अनेक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों द्वारा भूख हड़ताल समाप्त करने युवाओं से चर्चा की थी परन्तु अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे युवाओं ने लिखित आश्वासन के उपरांत 6 अक्टूबर को अनशन समाप्त किया, जिसके उपरांत लफ़्ज वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष राहुल पहारिया एवं सभी सदस्यों द्वारा कहा गया की हर समय हम और हमारी संस्था सिहोरा की जन समस्याओं के लिए आवाज़ उठाती रहेगी, और आगे आकर कार्य करेंगे, साथ ही सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया,