सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

कटरा हादसा- सड़क पर उतरी बसपा,सिहोरा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। 5 जून को कटरा की अवैध रेत खदान धसकने से 3 मजदूरों की मौत के हादसे तथा इसी माह मझगवां में हाइवा द्वारा ऑटो को टक्कर मार देने से मजूदरों की मौत के मामले को लेकर बसपा (बहुजन समाज पार्टी) की सिहोरा विधानसभा क्षेत्र इकाई ने गत सोमवार को सिहोरा में बस स्टैंड पर धरना-प्रदर्शन किया। सभा की और एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार जगभान शाह उईके को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र के अजजा वर्ग के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आवाज बुलंद की। वक्ताओं एड्वोकेट लखन अहिरवार, रामराज राम, बबीता गोटिया, सुश्री आशा गोटिया, ओम समद, सचिन वंशकार, भारत धैकार आदि ने मंच से सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में दलित आदिवासियों के साथ लगातार अन्याय अत्याचार हो रहा है
और सरकार मौन होकर तमाशबीन बनी हुई है। वक्ताओं ने कटरा तथा ल मझगवां हादसे तथा इनमें हुई अजजा वर्ग के लोगों की मौत तथा पीडितों नव प्रभावित परिजनों को न्याय नहीं मिल पाने को लेकर भाजपा तथा कांग्रेस को घेरा। बसपा नेताओं ने दोषी आरोपितों को जेल में भेजने, अन्याय अत्याचार पर तत्काल रोक लगाने और क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व परिवहन पर लगाम कसने की भी मांग की। इस अवसर पर बसपा के जबलपुर अध्यक्ष एडवोकेट लखन अहिरवार ने मंच से कहा कि यदि प्रशासन ने कटरा मामले का 10 दिन में निराकरण कर आरोपियों के नाम एफआईआर में नहीं जोडा तो बसपा सिहोरा अनुभाग में अनवरत धरना प्रदर्शन करेगी। धरना-प्रदर्शन में बसपा कार्यकर्ता डेलन सिंह मरावी, मुकेश सूर्यवंशी, हरछठ चौधरी, राजकुमार महोबिया के साथ-साथ कटा हादसे के पीड़ित धनीराम बसोर बल्लू उर्फ बबलू बसोर खुशबू बसोर चांदनी बसोर आदि भी उपस्थित रहे।

कान्हा तिवारी पर एफआईआर दर्ज करने और आरोपित भाजपा मंडल अध्यक्ष का नाम जोड़ने की मांग

बसपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में कटरा हादसे में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से नामजद आरोपी भाजपा के सिहोरा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी का नाम फिर से जोड़े जाने की मांग की है। साथ ही अंकित के भाई कान्हा तिवारी द्वारा अपने ऑफिस में कटरा रेत हादसे के पीडितों को बंधक बनाकर बंदूक के बल पर बयान बदलवाने का आरोप लगाते हुए कान्हा तिवारी के ऊपर अपहरण, धमकी एवं एट्रो सिटी एक्ट लगाने की भी मांग की।

धरना-प्रदर्शन व सभा में बसपा नेता ओम समद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कटरा हादसे के कई दिनों बाद एफआईआर दर्ज की और सिहोरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, सोनू भदौरिया, चिंटू ठाकुर को आरोपी बनाया और माइनिंग ने भी मामला दर्ज कर कलेक्टर के यहाँ रिपोर्ट पेश की जिसमें अंकित तिवारी का नाम अवैध रेत के खनन में दर्ज हैं। परंतु पुलिस द्वारा अंकित तिवारी को क्लीन चिट दे दी गई। तो यह कैसे संभव है। कि एक रिपोर्ट में अंकित तिवारी दोषी है और उस पर जुर्माना भी लगा है। और पुलिस की रिपोर्ट में अंकित तिवारी निर्दाेष कैसे हो सकता है । यह तो अन्याय हो रहा हैं।

कटरा हादसे के बाद क्यों फरार हो गया था अंकित
बसपा नेता ओम समद ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि कटरा में अवैध रेत खदान में हुए हादसे के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी क्यों फरार हो गया था। अगर वह दोषी नही था तो फरार क्यो हुआ। और फिर एफआईआर जब हादसे के कई दिनो बाद हुई तो पुलिस ने जाँच करके एफआईआर दर्ज की और अंकित को आरोपी बनाया तो फिर एसपी के यहाँ ज्ञापन देने जब अंकित गया तो उसे वहाँ गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। पहले जांच में दोषी और दूसरी जांच में निर्दाेष तो पुलिस की कौन सी रिपोर्ट सही मानी जाए। यह साफ अन्याय है।

सड़कों की स्थिति सुधारें। दोषियों पर हो कार्यवाही

मझगवां के प्रतापपुर सहित सिहोरा से गांधीग्राम के बीच बेलगाम दौड़ रहे खनिज से ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लगाने, इनकी वजह से खराब हुई क्षेत्र की सड़कों को सुधरवाने तथा इन वाहनों की वजह से हुए हादसे के पीडितों को न्याय और दोषियों को सजा दिलाने की भी मांग की गई। बसपा नेताओं ने अपने ज्ञापन में सिहोरा की नगर सीमा के अंदर चल रही खनन गतिविधियों पर भी चिंता जताई है।

विस्थापन की मांग

सिहोरा के वार्ड क्रमांक एक हडहा मोहल्ला में अरुणाभ घोष स्टेडियम के पीछे रहने वाले अजा व अजजा वर्ग के 400 लोगों के समुचित विस्थापन की भी बात उठाई। वक्ताओं ने कहा कि ये लोग करीब 95 साल से यहां रह रहे हैं। अधिकांश बेहद गरीब तथा मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले हैं। स्टेडियम के विकास के नाम पर इन्हें यहां से हटाया गया लेकिन इनके पुनर्बसाहट के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। यहां तक कि इन्हें प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ नहीं दिया गया।

कटरा रेत खदान हादसा- रसूख के दबाव में पीड़ितों के बदले बयान, भाजपा नेता अंकित का नाम हटाने पुलिस पर बना रहे थे दबाव – बसपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।