द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा के मझौली वायपास स्थित नरेन्द्र स्वीट्स में आज दोपहर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट के चिप्स नमकीन एवं बिस्किट जप्त किए है। प्राप्त जानकारी अनुसार गढ़िया मोहल्ला निवासी शशिकांत यादव( डब्बू यादव) ने नरेन्द्र स्वीट्स से अपने बच्चों के लिए डॉयमंड कंपनी के चिप्स खरीदे थे। परंतु दुकान संचालक राजू पाल द्वारा एक्सपायर डेट के चिप्स दे दिए, जिन्हे श्री यादव ने घर लेकर चैक किया तो उनकी डेट निकल चुकी थी, परंतु दुकान संचालक द्वारा एक्सपायरी डेट का सामान बेचा जा रहा था।
जिसकी शिकायत श्री यादव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता को की जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए 2 कार्टून एक्सपायरी डेट के चिप्स, नमकीन बिस्किट जप्त करते हुए कार्यवाही की गई। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। एवं कठोर कार्यवाही की जाएगी।