द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। जहां एक तरफ सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मजदूरी के माध्यम से उन्हें रोजगार ग्राम पंचायत में ही उपलब्ध कराने मनरेगा जैसी योजना चला रही है ताकि उन्हें रोजगार भी मिल सके और उनकी जीविका का सहारा भी यह योजना होगी परंतु तहसील मझौली के ग्राम पंचायत झिंगरई में एक मामला प्रकाश में आया है जहां ग्राम पंचायत के कुछ मजदूरों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली से लिखित शिकायत की है शिकायत में बताया गया है ग्राम पंचायत में नाली का निर्माण जो राजकुमार के मकान से झिंगरई रोड तक दिसंबर के माह में मजदूरों द्वारा किया गया था जिसमें लगभग 4 सप्ताह से अधिक कार्य किया गया था, और भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। साथ ही सचिव द्वारा लगातार आज नहीं कल भुगतान करने का आश्वासन मात्र दिया जाता रहा है परंतु भुगतान नहीं हुआ जिससे गरीब मजदूर अत्याधिक परेशान है और ऐसे में उन मजदूरों का आश्वासन मात्र से गुजारा हो पाना बहुत मुश्किल है।
दिसंबर में हुआ कार्य 4 माह गुजर गए नहीं हुआ भुगतान
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झिंगरई में ग्राम पंचायत के द्वारा दिसंबर माह में नाली का निर्माण कराया गया था। और मनरेगा के तहत मजदूरों के हक का पैसा उन्हें जल्द से जल्द मिल जाना था परंतु मजदूरों में मुन्ना लाल रजक, प्रमोशन बैरागी, विमला रजक उमा देवी, रामप्रसाद, रामकुमार दाहिया, शीला बाई, गुलाब यादव, भीकम सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत झिंगरई में पदस्थ सचिव श्याममणि मिश्रा द्वारा उन्हें 4 माह से मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है। और आज दिनांक तक भुगतान नहीं कराया गया और मजदूरों ने मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके हक का पैसा दिलाया जाय और साथ ही सचिव पर कार्यवाही की जाए।