सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

रक्त की हो रही कमी के कारण रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर। सिहोरा मृगनयनी भवन में गत दिवस शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया यह रक्तदान शिविर जिला अस्पताल विक्टोरिया मैं उपचार करा रहे थैलीसीमिया के बच्चो के लिए किया गया था, इसका आयोजन अंकुर जैन शैंकी के द्वारा किया गया था। अंकुर जैन खुद भी अभी तक 60 यूनिट से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है । उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की इस शिविर का आयोजन कोरोना काल में इसीलिए किया गया की अभी अस्पतालों मैं जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी हो रही ठीक उसी तरह जिला अस्पताल विक्टोरिया के ब्लड बैंक में रक्त की कमी चल रही है इस संक्रमण के चलते लोग रक्त का दान भी नही कर रहे है। इस शिविर का मुख्य उद्देश यह भी था की जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को रक्त की जरूरत के कारण परेशान होना पड़ता ही, अंकुर बताते है की जो लोग जबलपुर के बाहर से आकर विक्टोरिया अस्पताल में इलाज करा रहे है जिनका जबलपुर में कोई परिचित नहीं है, वो केवल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के भरोसे ही रहते है और वहा पर रक्त की कमी होने के कारण लोगो की जान पे बन आती है , ओर जो जिला अस्पताल में गोद लिए थैलीसीमिया, जो एक जान लेवा बीमारी है उन बच्चो को भी हर कुछ दिनों में रक्त की जरूरत होती है इस कारण सिहोरा मैं समय समय मैं अंकुर जैन के द्वारा शिविर का आयोजन होता रहता है, ब्लड बैंक प्रभारी मुकेश मिश्रा जी बताते है की हमारे बैंक में सिहोरा से जिला अस्पताल को पिछले वर्ष सबसे ज्यादा रक्त यूनिट का दान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।