द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। लगातार हो रही बारिश का कहर सिहोरा तहसील के आखिरी गांव हरदी में देखने को मिला। मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुई बारिश के चलते हरदी गांव के 50 घरांे में बारिश का पानी भर गया। घरों के डूबने से ग्रामीणांे की गृहस्थी का सामान डूब गया। अपनी जान बचाने ग्रामीणों ने पक्के घरों में शरण ली। गांव में लगातार पानी बढता ही जा रहा है। हरदी गांव के टापू बनने की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला गांव पहुंच गया है। ग्रामीणांे को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

सुबह हुई तेज बारिष के बाद हरदी गांव में लगातार पानी भरना शुरू हो गया। देखते ही देखते करीब 50 घरांे की बस्ती टापू में तब्दील हो गई। घरांे में बारिश का पानी भरने से लोगांे की गृहस्थी का सारा सामान डूब गया। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि हरदी से सटे कुकर्रा गांव के कुछ घरों में बारिश का पानी घुस गया है।

एसडीएम सहित अमला पहुंचा मौके पर
हरदी गांव के घरों में पानी भरने की सूचना कुम्ही सरपंच मोहन मिश्रा ने एसडीएम सिहोरा रूपेश सिंघई को दी। खबर मिलने ही एसडीएम, आरआई, पटवारी हरदी गांव पहुंचे। अमले ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचवाया। कई ग्रामीण अभी भी घरांे की छत पर बैठकर अपने घरांे की तकवारी कर रहे है।

दलता नदी का पानी घुसा हरदी गांव में
जानकारी यह भी सामने आई है कि बेलकुंड नदी और दतला नदी उफान पर है। जिसके कारण कटनी जिले के ढीमरखेडा ब्लॉक के कई गांव डूब गए हैं। इन्हीं दोनांे नदियों का पानी हरदी गांव में प्रवेश कर गया। जिसके कारण पूरा गांव टापू बन गया है।
इनका कहना
हरदी गांव के 50 घरों में पानी भर गया है, ग्रामीणांे को सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है। नाव बुलवाई गई है, ताकि छतों पर बैठे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा सके। साथ ही ग्रामीणों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है।
रूपेश सिंघई, एसडीएम सिहोरा









