द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर। आज 4 जून दिन रविवार को बाबाशाला कटरा मोहल्ला में बागवान फाउंडेशन सिहोरा जबलपुर द्वारा विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष के एल साहू ,मुख्य अतिथि के रूप में विनय जैन,विशिष्ट अतिथि विजयंत साहू, घनश्याम बर्मन रहे। की उपस्थिती मेें भगवान श्री हनुमान की आरती से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इसके पश्चात आम,जामुन,नीम ,आंवला आदि के पोधों का रोपण कार्य किया गया।

जबलपुर से पधारे बागवान फाउंडेशन के सचिव सोंमधर कुशवाहा द्वारा जीवन में वृक्षों के महत्व को बताया और कहा कि फलो को खाकर बीज को अन्यत्र न फेक कर हमारी संस्था को देवे जिससे हम उन बीजों को बीज बॉल मे परिवर्तित कर पौधरोपण के कार्य करेंगे। श्री सोमधर ने करीब 500 बीज बॉल का भी वितरण किया । इस मौके पर अनेक जनों ने बागवान फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की । तथा इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अवसर पर राजकुमार बर्मन , राकेश बर्मन, डॉ प्रदीप कोरी दिवाकर बर्मन, आशीष बर्मन, अशोक राय, नितिन खरे, एडवोकेट आलोक ब्यौहार, रामकुमार सेन, वीरेंद्र पाटकर, राजेश साहू, सुनील साहू, संजू भोजवानी, सतेंद्र कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे









