द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। भारत के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसा, इन दिनों फिर पैरोल पर बरनावा के आश्रम पर रुके हुए हैं गत रविवार को जबलपुर जिले के मझौली सहित 200 से अधिक स्थानों पर ऑनलाइन सत्संग से अपने डेरा प्रेमियों को दर्शन देते हुए लाखों से अधिक नए लोगों को गुरु मंत्र भी दिया। डेरा प्रेमियों द्वारा अपने गुरु के दर्शन करने के उत्साह में सुंदर से सुंदर साज-सज्जा की व्यवस्थाएं करते हुए भंडारे का आयोजन भी रखा जिस पर लोग अधिक संख्या में बढ़ चढ़ कर पहुंचे और अपने सतगुरु के दर्शन किए,
मझौली में नाम चर्चा घर में चल रहे सत्संग कार्यक्रम मैं पहुंचकर जब डेरा प्रेमियों से डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम इंसा के ऊपर चल रहे मामलों पर चर्चा की गई तो डेरा प्रेमियों ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं डेरा सच्चा सौदा द्वारा 158 मानवता भलाई के कार्य सतगुरु जी की प्रेरणा से चलाए जा रहे हैं जिन्हें पूरा देश देख रहा है और जो मामले चल रहे हैं उन पर हमारे सतगुरु की जीत निश्चित ही होगी क्योंकि हम सबको न्याय प्रक्रिया पर पूर्ण भरोसा है









