सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » अन्य खबरे » मध्यप्रदेश में मानसून की रफ्तार तेज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

मध्यप्रदेश में मानसून की रफ्तार तेज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

द न्यूज 9 डेस्क भोपाल। मध्यप्रदेश। प्रदेश में मानसून आने के साथ ही बारिश का सिलसिला जारी है, बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून ने फिर तेजी से रफ्तार पकड़ी है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अगले चैबीस घंटों के दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है।

मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के रीवा और महाकौशल संभाग के कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है वही होशंगाबाद और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजरात, दक्षिणी डच् से झारखंड तट तक है, इसके कारण भारी बारिश की संभावना बन गई है।
विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार को होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

जुलाई में अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना

मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर तीन वेदर सिस्टम बने हुए हैं, इस वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है, वातावरण में नमी के कारण रुक रुक कर बारिश हो रही है मौसम विभाग के मुताबिक- जुलाई की शुरुआत में अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है।

बता दें कि मानसून की दस्तक के बाद चार दिन तक जिले में झमकर बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से बारिश थम गई, मौसमी सिस्टम बनने से गुरुवार शाम से मानसून एक्टिव हो गया, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मप्र के कुछ जिलों में आसपास चार मौसमी सिस्टम बनने से मानसून एक्टिव हो गया है। वही शुक्रवार को प्रदेश के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के इन हिस्सों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के पचमढ़ी, होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर, भोपाल, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, सागर, गुना, जबलपुर, टीकमगढ़, दमोह, मंडला, शाजापुर, श्‍योपुरकला, खंडवा, खजुराहो में बारिश हुई।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।