द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश पालन में सब जेल सिहोरा पर दिनांक 29 नवंबर एवं 30 नवंबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डॉ संजय मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जबलपुर द्वारा गठित सिविल अस्पताल सिहोरा की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया। डा. राघवेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी (एमडी मेडिसिन) एवं उनकी विशेषज्ञ टीम सुश्रीअंजनी मिश्रा,सुश्री क्रष्टि अर्नेस्ट एवं हिमांशु रजक द्वारा सभी आकस्मिक एवं घातक बीमारियों- दशाओं जैसे मिर्गी का दौरा पड़ना, सर्पदंश, घबराहट, चोट लगना, बेहोशी , दुर्घटना आदि एवं इसके पश्चात निर्मित होने वाली परिस्थिति में चिकित्सा प्रारंभ होने से पूर्व तक प्राणरक्षा हेतु किए जाने वाले प्राथमिक उपचार एवं उपायों का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही कार्डिक अरेस्ट के दौरान दिए जाने वाले सीपीआर का प्रशिक्षण विशेष रूप से दिया गया। जेलर दिलीप नायक एवं समस्त जेल स्टाफ ने इस अवसर पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रशिक्षण उपरांत डेमो भी दिया गया। जेलर दिलीप नायक ने बताया कि डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में दिया गया सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण जेल में आने वाली आकस्मिक घटनाओं के लिये निश्चित रूप से बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
