द न्यूज 9 डेस्क।सिहोरा।जबलपुर। श्री गुरूनानक देव जी का 554वां प्रकाशोत्सव पर्व सिहोरा के मझौली बायपास गुरूद्वारा में धूमधाम से मनाया गया। मझौली रोड स्थित नवीन गुरुद्वारा में सोमवार को सुबह गुरुद्वारा सेवा समिति की ओर से शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही रात्रि में रहरास साहिब जी का पाठ, कीर्तन सोलह जी का पाठ, सुखासन साहिब के बाद शानदार आतिशबाजी की गई। सुबह 10 बजे से ही गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सभी ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। गुरुद्वारा सेवा समिति ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज को उचित दिशा दी। उनके बताए मार्ग पर चलने से सामाजिक उत्थान को बढ़ावा मिलता है।
मत्था टेककर ग्रहण किया गुरू का लंगर
मझौली बायपास स्थित नवीन गुरूद्वारा में सिहोरा-खितौला सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब जी के समक्ष मत्था टेक अपने और परिवार की मंगलकामनाएं कीं। गुरूद्वारा प्रांगण में दोपहर 2 बजे से लंगर आयोजित किया गया। हजारों भक्तों ने मत्था टेककर गुरू के लंगर को ग्रहण किया।
सुबह धूमधाम से निकाली गई प्रभातफेरी
श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर्व पर सुबह 4 बजे से पुराने गुरूद्वारा से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी संपूर्ण सिहोरा नगर का भ्रमण करने के पश्चात अपने प्रारंभिक स्थल पर समाप्त हुई।









