द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आबकारी विभाग सिहोरा की टीम ने मोटरसाइकिल से शराब की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी को मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया। आरोपी की कब्जे से आबकारी विभाग ने 300 पाव देशी शराब जप्त की। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
सिहोरा आबकारी के प्रभारी अधिकारी जिनेंद्र कुमार जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कटनी से जबलपुर की ओर एक लाल रंग की हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 28 बी 3515 से अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। सूचना पर नेशनल हाईवे 30 मनसकरा
मोड पर नाकाबंदी की। बताए गए वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने वहां की स्पीड बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया स्टाफ ने तत्परता से लगभग 500 मीटर आगे नेशनल हाईवे 30 मुक्ति धाम मोड पर आरोपी वाहन चालक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गणेश कोरी 50 निवासी लालगंज थाने के पीछे कछियाना जबलपुर बताया मोटरसाइकिल की सीट पर लगे लोहे के एंगल के दोनों तरफ लटकी 6 सफेद रंग के थैलों में 300 पाव देशी मदिरा मसाला जप्त की। बरामद शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत करीब 57000 रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नेक लाल बागरी आबकारी मुख्य आरक्षक फूल सिंह एटिया, संतलाल मरावी, अशोक सिंह बघेल आबकारी आरक्षक की भूमिका सराहनीय रही।









