द न्यूज 9 डेस्क भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के कम होते आंकड़ों को देखते हुए मध्य प्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, सरकार ने अनलॉक के लिए जारी की नई गाइडलाइन जारी। इस बीच मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में काफी कमी दर्ज की जा रही है, कोरोना के कम होते आंकड़ों को देखते हुए मध्य प्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की।
अनलॉक में प्रतिबंध और छूट को लेकर निर्देश जारी
गृह विभाग ने अनलॉक में प्रतिबंध और छूट को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक प्रदेश में किराना दुकानें खुल जाएंगी। स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल व शॉपिंग मॉल अभी बंद ही रहेंगे, वही प्रत्येक शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को देखते हुए प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू के संबंध में नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जो 1 जून 2021 से प्रभावी होंगे।#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/UCpeUTgqNs
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 29, 2021
कम और अधिक संक्रमण वाले जिलों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन
बता दें कि सरकार ने 5 प्रतिशत से ज्यादा साप्ताहिक संक्रमण दर वाले और इससे कम संक्रमण दर वाले जिलों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की है, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर, भोपाल, सागर व मुरैना में संक्रमण दर 5ः से ज्यादा है। इसलिए यहां अनलॉक के दौरान सख्ती ज्यादा रहेगी, वही 5 प्रतिशत से कम और अधिक संक्रमण वाले जिलों के नियम अलगशहरों और गांवों को रेड, यलो और ग्रीन, तीन जोन में बांटा गया है।
कहीं भी संक्रमण बढ़ता है, तो प्रतिबंध फिर से लागू करें – सीएम
वही गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, 30 मई की शाम तक सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह चर्चा कर अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेकर 31 मई को हर जिले में आदेश जारी करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा, यदि कहीं भी संक्रमण बढ़ता है, तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जाएंगे।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स, सामाजिक संगठनों और जनभागीदारी से जैसे हम कोरोना को काबू में करने में सफल हुए हैं, मुझे विश्वास है कि अनलॉक होने के बाद भी स्थितियां इसी तरह नियंत्रण में रहेंगी। – सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कही ये बात
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा अनलॉक के संबंध में प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों से चर्चा के दौरान कहा कि 1 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। इस संबंध में मंत्री समूहों द्वारा दी गई अनुशंसाओं को सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को भिजवा दिया गया है, इस बीच सीएम बोले- मेरे भाइयों-बहनों, कोरोना जरा सी लापरवाही में बढ़ जाता है, इसलिए जरा भी असावधान मत होइये।सभी सावधानी रखते हुए हम धीरे-धीरे अनलॉक करेंगे, लेकिन आपको भी सतर्क रहना है। सभी गाइडलाइंस का पालन करते रहना है।