सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » क्राइम » स्‍लीमनाबाद पुलिस ने हत्या का किया खुलासा

स्‍लीमनाबाद पुलिस ने हत्या का किया खुलासा

द न्यूज़ 9 डेस्क कटनी।पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी थाना स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 07.05.22 को सूचनाकर्ता सुधराती लाल पिता स्व. ज्ञानीराम बसोर उम्र 50 साल निवासी सैलारपुर ( ग्राम कोटवार ) द्वारा सूचना दी गई कि सैलारपुर नबलिया मार्ग सरैहा मोड़ जगंल मे एक अज्ञात व्यक्ति मृत हालत मे पड़ा है, इस सूचना पर थाना स्लीमनाबाद मे मर्ग क्र. 40/22 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच मे लिया गया जांच दौरान मृतक के शव का पंचनामा दौरान मृतक की पहचान मृतक बबलू पिता गोवर्धन कोल निवासी बिचुआ पुलिस चौकी निवार थाना माधवनगर कटनी के रूप मे की गई बाद मृतक का पी एम शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद से कराया गया, जो मृतक के सिर मे पत्थर से आई चोटे के कारण मृत्यु होना पायी गई जिससे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 245/22 धारा 302 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया घटना की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया के निर्देशन मे एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति मोनिका तिवारी के नैत्वृत मे थाना स्लीमनाबाद मे एक टीम का गठन किया गया ।


विवेचना के दौरान यह तत्थ पाये गये कि मृतक बबलू कोल ,दीना यादव पिता स्व. फागूलाल यादव के साथ सैलारपुर उसकी मोटर सायकिल से गया था जो संदेही दीना यादव की तलाश की गई जो तलाश पर दस्तयाब होने पर संदेही से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि सैलारपुर से नबलिया जाते समय अचानक विवाद होने के कारण मृतक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या करना स्वीकार किया है, जो आरोपी दीना यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्याया. पेश किया गया है ।
हत्या का पर्दाफास करने वाली टीम के सदस्‍य – थाना स्‍लीमनाबाद से निरीक्षक संजय दुबे ,उपनिरीक्षक संतराम यादव,राकेश पटेल,सउनि सतीश जाटव ,राजेश कोरी , बी एम चौधरी ,प्र.आर.आशीष आर्मो, आरक्षक रोहित सिंह, , बृजेश सिंह , सोने सिंह ,आशीष सोनी , राजा साहू की महत्वपुर्ण भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा थाना प्रभारी स्लीमनाबाद एवं उनकी टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।