द न्यूज 9 डेस्क भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कोरोना को लेकर विवादास्पद बयान देकर मुश्किल में पड़ गए हैं। बता दें कि कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान पर कल भाजपा विधायकों ने पुलिस से शिकायत की थी, बीजेपी विधायकों की शिकायत पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने रविवार रात कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया।
कमलनाथ पर धारा 188 के तहत किया गया मामला दर्ज
प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस मामले को लेकर कल दिनभर चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद शाम को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच में पूर्व सीएम के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है वही डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54 की धारा भी लगाई गई है।
भ्रामक जानकारी फैलाने के तहत हुआ है मामला दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है, इसे लेकर बीजेपी के नेताओं ने थाने में जाकर आवेदन दिया था, भोपाल के अलावा अन्य जिलों के थानों में जाकर भी बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर एफआईआर करने का आवेदन दिया था।
भाजपा विधायकों ने शिकायत में कहा कि कमलनाथ ने 21 मई को मध्यप्रदेश के उज्जैन में कमलनाथ ने वैश्विक महामारी को इंडियन कोरोना बताया था वही इससे पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि मध्यप्रदेश सरकार कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छिपा रही है।
सरकार की किसी भी एफआईआर से हम डरने वाले नहीं है – कमलनाथ
इधर बीजेपी के हमलावार होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमें सरकार के झूठे आरोपों की परवाह नहीं है, सरकार की किसी भी एफआईआर से हम डरने वाले नहीं है।