द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा तहसील की ग्राम पंचायत मझगवां के कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजा पटेल द्वारा सड़क किनारे एक बोर्ड पर एक समाज के प्रति अभद्र भाषा लिखवाने से करणी सेना ने इस बोर्ड पर लिखी भाषा पर एतराज जताते हुए सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर, उक्त बोर्ड को हटवाने की मांग के साथ जनपद सदस्य के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही करणी सेना के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की शीघ्र ही कार्यवाही नहीं होती तो स्थानीय पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन के अवसर पर पप्पू चौहान, गनपत सिंह चौहान, चिंटू ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, अजय गौतम, आदर्श चौहान, कुलदीप ठाकुर, मन ठाकुर, आयुष सिंह, अभिजीत सिंह, संजल सिंह, बाबू ठाकुर आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे।









