द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर। सिहोरा के समीप स्थित माता खड़रा के मंदिर में नए वर्ष पर भक्तों का भारी जन सैलाव उमड़ा, माता के भक्तों ने नए वर्ष की शुरूआत माता के दरबार मे हाजिरी लगाकर की तो वहीं मंदिर प्रांगण में पहुँच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
प्रतिवर्ष होता है विशाल भंडारे का आयोजन
खड़रा देवालय में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाजसेवी अरुण प्रताप सिंह बब्बा भैया द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुँच कर माता के दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया । साथ ही देवी जागरण का भी आयोजन किया गया
इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे, अरुण प्रताप सिंह बब्बा भैया, डल्लू दुबे, प्रदीप सेठ, सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे,