सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » पहले यूपी पीएससी अब बिहार पीएससी की परीक्षा पास कर शैवी दुबे ने बढ़ाया नगर का गौरव

पहले यूपी पीएससी अब बिहार पीएससी की परीक्षा पास कर शैवी दुबे ने बढ़ाया नगर का गौरव

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।नगर के बेटी कुमारी शैवी दुबे ने एक शाल में ही पहले उत्तर प्रदेश पीएससी फिर बिहार पीएससी की परीक्षा पास कर सिहोरा नगर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र का गौरव तो बढ़ाया ही साथ ही अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी है। उनकी यह सफलता उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त करेंगी।
सिहोरा नगर के साथ साथ प्रदेश को गौरवान्वित करते हुए मिस्पा मिशन स्कूल की छात्रा शैवी बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 28 वीं रेंक हांसिल कर एक्साइज एंव कस्टम सुपरिटेंडेंट के पद पर चयनित हुई है। उनका जनवरी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जेल सुपरिटेंडेंट के पद पर चयन हुआ था। ब्राह्मण पुरा निवासी मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे की बिटिया की दोहरी सफलता पर समस्त पत्रकारों के साथ राजनैतिक दलों,सामाजिक,धार्मिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
इनका कहना
होनहार बेटी शैवी ने दोहरी सफलता प्राप्त कर सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र का गौरव बढ़ाने के साथ उन्होंने अन्य बेटियों के लिए एक आदर्श स्थापित किया है।
संतोष बरकडे
विधायक सिहोरा
मेरे भांजे शैलेन्द्र दुबे की बेटी शैवी ने एक शाल के अंदर दो प्रदेशों में सफलता प्राप्त कर प्रदेश नगर के साथ परिवार का गौरव बढ़ाया है।
नित्यनिरंजन खम्परिया
पूर्व विधायक सिहोरा
ब्राह्मण समाज सिहोरा को गौरवान्वित करने वाली बेटी शैवी के द्वारा पहले उत्तर प्रदेश फिर बिहार में सफलता हांसिल करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
दिलीप दुबे
पूर्व विधायक सिहोरा

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।