सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सिहोरा जिला आंदोलन – ’सिहोरा में जनाक्रोश चरम पर, पुतला फूंका, टायर जले, आमरण सत्याग्रह पर बैठे प्रमोद साहू ने दोहराया अंतिम संकल्प, खितौला सिहोरा दूसरे दिन भी पूरी तरह बंदतीन लोगो द्वारा आत्मदाह की घोषणा,

सिहोरा जिला आंदोलन – ’सिहोरा में जनाक्रोश चरम पर, पुतला फूंका, टायर जले, आमरण सत्याग्रह पर बैठे प्रमोद साहू ने दोहराया अंतिम संकल्प, खितौला सिहोरा दूसरे दिन भी पूरी तरह बंदतीन लोगो द्वारा आत्मदाह की घोषणा,

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। दूसरे दिन भी खितौला सिहोरा पूरी तरह बंद रहा। बाजार, प्रतिष्ठान, यातायात सब ठप रहे। सड़क पर उतरे आक्रोशित नागरिकों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन का पुतला फूंका, जिससे पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया।

धरना स्थल पर जैसे ही आमरण सत्याग्रह कर रहे प्रमोद साहू मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद हजारों नागरिक भावुक हो उठे। मंच से उन्होंने दो टूक शब्दों में संकल्प दोहराया कि “यह अन्न जल त्याग आमरण सत्याग्रह मेरी आखिरी सांस तक जारी रहेगा। सिहोरा जिला बनकर रहेगा।”

उनका यह ऐलान सुनते ही भीड़ में गुस्सा और जोश दोनों और उफान पर आ गए।

परिषद भी सड़क पर, इस्तीफे तक की चेतावनी

आंदोलन को उस समय और मजबूती मिली, जब भाजपा के एक पार्षद बेबी विनय पाल और कांग्रेस के पार्षद राजेश चौबे और अरशद खान के साथ सभी 6 पार्षदों ने सिहोरा जिला के समर्थन में इस्तीफा देने तक की सार्वजनिक घोषणा कर दी।

भव्य रैली, लेकिन सरकार मौन, झंडा बाजार में फूंका पुतला

दोपहर तीन बजे जोरदार रैली सिहोरा खितौला के मुख्य मार्गाे से निकाली गई। “सिहोरा जिला बनाओ”, “अब और इंतजार नहीं” जैसे नारों से पूरा नगर गूंजता रहा। बावजूद इसके सरकार की ओर से अब तक न कोई आश्वासन, न कोई संकेत सामने आया है। इसी कारण आंदोलनकारियों में रोष और अधिक बढ़ गया है। इसी रैली के बीच सिहोरा के मुख्य झंडा बाजार में आंदोलन कर रहे आंदोनकारियों ने पुतला फूंका और खितौला में टायर जलाकर विरोध प्रकट किया।

तीन करेंगे आत्मदाह – उत्तेजित और आक्रोशित सिहोरा वासियों में तीन लोगो ने आत्मदाह की घोषणा कर दी।सिहोरा निवासी जाकिर खान द्वारा 12 दिसंबर, पल्लू महाराज द्वारा 16 दिसंबर और वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी द्वारा एक जनवरी को आत्मदाह करने की घोषणा की गई है।

आंदोलन और उग्र होने के संकेत

प्रशासनिक चुप्पी और सरकार की उदासीनता के चलते यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है। जनभावना साफ है
अब सिहोरा जिला बनना सिर्फ मांग नहीं, जनआंदोलन का संकल्प बन चुका है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।