द न्यूज 9 डेस्क सिहोरा। मध्यप्रदेश । प्रत्येक रविवार भवानी कॉलोनी विकास समिति के द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है। उसी क्रम में आज श्रावण मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को भवानी कॉलोनी के वॉलीबॉल ग्राउंड में सौंदर्ययुक्त वृक्ष नारियल,रबर,क्रिसमस ट्री,पारिजात, गुलमोहर, हेजिंग गार्डनिग, व्हाइट लीफ ट्री, इटालिया,जासोंन एवं चम्पा के पौधे रोपित किये गए। जिसमें नेट व ट्री गार्ड, वृक्षों की उपलब्धता स्थानीय निवासियों के द्वारा की गई। वृक्षारोपण के पश्चात उपस्थित सदस्यों के द्वारा बैठक की गई जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने कॉलोनी के विकास हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए। कुछ सुझावों पर आम सहमति बनाई गई जिसमें से सबसे पहले-अगले सप्ताह के लिए ट्री गार्ड, सौंदर्य युक्त वृक्ष, कॉलोनी के प्रवेश द्वार से मछली बाजार को विस्थापित करने कार्ययोजना, कॉलोनी का ग्लो साइन बोर्ड एवं गलियों के क्रमांक सहित बोर्ड, गार्डन में बैठक व्यवस्था,आने वाले विभिन्न त्योहारों को सार्वजनिक रूप से सपरिवार उत्सव के रूप में मनाना, कॉलोनी की रात्रि कालीन सुरक्षा हेतु चौकीदार, कॉलोनी के सभी सदस्यों को सूचीबद्ध किया जाने आम सहमति बनाई गई। अन्य व्यवस्थाओं को जुटाने सभी सम्मानीय सदस्यों के द्वारा खुले मन से आश्वस्त किया गया । जग्गी पटेल के द्वारा आगामी रविवार को अधिकाधिक उपस्थिति की अपील के साथ आज उपस्थित समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
गत रविवार के श्रमदान कार्यक्रम में विजय मिश्रा, सतीश अवस्थी, अतुल अवस्थी, जे एस राठौर, आनंद गुप्ता, धीरज तिवारी , मुकेश सोनी, राजाराम पहारिया, प्रेमनारायण तिवारी, संतराम पटेल, भूपेंद्र हल्दकार, संत कुमार पटेल, सुबोध यादव, लवकेश पटेल, अरविंद तिवारी, जग्गी पटेल, मनीष बाधवानी, राजेंद्र तिवारी, नितिन द्विवेदी, नितिन मिश्रा, राकेश साहू, जीएल पटेल, राजाराम तंतुवाय, राजेश ठाकुर, मनीष पटेल, अनिल जैन, मोनीस हल्दकार, मोहित हल्दकार, आरुष पटेल, कुनाल हल्दकार,अंश तिवारी, आदित्य पटेल, सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने सहभागिता की एवं अन्य रहवासियों से भी कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है।