सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

ट्रकों में भिड़ंत से बैलों की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।थाना खितौला अंतर्गत आज दिनांक 09/10/24 को दोपहर करीब 12.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एन एच 30 हाईवे पर बने एम जी प्लाजा के पास दो ट्रको मे एक्सीडेन्ट हो गया है कि सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर देखा तो वाहन ट्रक क्रमांक एम पी 41 GA 0462 एवं वाहन ट्रक क्र MH 04 LY 8354 छतिग्रस्त होकर रोड के किनारे खडे है ट्रक वाहन क्र MH 04 LY 8354 मे डाईवर दुर्घटना ग्रस्त होकर फसा हुआ था जिसे तत्काल निकाल जाकर शासकीय अस्पताल सिहोरा रवाना किया गया वाहन क़ एम पी 41 GA 0462 का चालक मौके पर वाहन छोडकर भाग गया है उक्त वाहन को चेक करने पर पाया गया कि उसमे कुछ जानवर बैल लदे हुए थे जो मृत हो गये थे जिनका पी एम पशु चिकित्सक सिहोरा के माध्यम से कराया गया बाद गौ वंश अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्द कर वाहन एम पी 41 GA 0462 को जप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।