द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। चुना हुआ जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए चुना जाता है। कि वार्ड में आ रही अनेक समस्याओं का निराकरण कर सके परन्तु सिहोरा के वार्ड नम्बर 11 में तो उल्टी गंगा ही वह रही है। पूरा मामला गत शुक्रवार का है जब वार्ड नम्बर 11 में पुरानी पानी टंकी के पास फैले गंदगी के साम्राज्य की ख़बर द न्यूज़ 9 द्वारा प्राथमिकता से छापी गई थी। जिसपर समस्या के निराकरण की तो बात ही दूर है। आज पार्षद पति उस समस्या के निराकरण की जगह उल्टा भड़क गए। और तो और पार्षद पति के द्वारा तो साफ शब्दों में कह भी दिया गया कि यह हमारा ठेका थोड़ी है। न हम इन सब के ठेकेदार है और ऐसी खबरें तो छपती रहती है उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। जबकि वार्ड नम्बर 11 के रहवासियों ने साफ सफाई और गंदगी को लेकर वार्ड के समस्या बताई थी जिसको लेकर गत शुक्रवार को ख़बर का प्रकाशन किया गया था परंतु पार्षद पति को न तो समस्या दिखी और न ही समस्याओं का निराकरण उल्टा पार्षद पति धमकी भरे अंदाज में नजर आए और कहने लगे जितना लगे छाप लीजिए हमें कोई फर्क नहीं पड़ता न हम ठेकेदार है और जितना बने छाप लीजिए हमें फर्क नही पड़ता।
पार्षद घर पर पति दुकान से चला रहे पार्षदी
जब नगरीय निकाय चुनाव हुए तो बड़े बड़े वादे करके जनता को झूठा प्रलोभन तो दिया ही जाता है कि वार्ड की और वहाँ के रहवासियों की समस्याओं को हम अपनी समस्या समझकर उनका तत्काल निराकरण कराएंगे। आधी रात में जरूरत पड़े तो हमें बताएं हम आपकी सेवा में समर्पित होकर कार्य करेंगे परन्तु वार्ड नं 11 में तो उल्टा ही हो रहा है। जनता से चुनी हुई प्रतिनिधि बेबी पाल पार्षद है वे तो घर पर ही रहती है। और पार्षद का पूरा दायित्व उनके पति विनय पाल निभाते है वह भी पुराना बस स्टैंड में एक दुकान में बैठकर और उनका रवैया भड़ास भरा होता है। जब कोई समस्या बताता है या खबर छपती है तो पार्षद पति रौद्र रूप में नजर आते है और धमकी भरे अंदाज में कहते है यह हमारा ठेका थोड़ी है। जबकि रहवासियों ने पूर्व में बताया था कि चुनाव के बाद न पार्षद को न पार्षद पति को फुर्सत मिली कि वार्ड में घूमकर वार्ड के रहवासियों की समस्याओं का जायजा ले लिया जाए और समस्याएं जानने की फुर्सत मिली और न उनके निराकरण की।
इसी तरह पूर्व में घटिया सड़क निर्माण वार्ड नम्बर 11 में एक सड़क ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था तब भी उस सड़क निर्माण की जानकारी न पार्षद को थी न पार्षद पति को की उनके वार्ड में कोई निर्माण कार्य चल रहा है तो इन सब से अंदाजा लगाया जा सकता है। कि जनता द्वारा चुने हुआ जनप्रतिनिधि क्या कर रहे है।
गत शुक्रवार को प्रकाशित खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लीक करें।
https://thenews9.insightnews24.insightnews24.in/?p=90500









