द न्यूज 9 डेस्क।कटनी।पप्पू उपाध्याय। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ( भा.पु.से.) द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर समाज को नशामुक्त बनाने हेतु जागरूक करने और नशा का कारोबार करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है । निर्देश के पालन मे थाना स्लीमनाबाद द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थ परिवहन करने एवं बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर की नारकोटिक्स एन्टलीजेन्स टीम के सहयोग से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर भी कार्यवाहियां सम्पादित की जाती है ।
पुलिस अधीक्षकअभिजीत कुमार रंजन ( भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, एसडीओपी श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी विपिन सिंह द्वारा टीम बनाकर उपनिरी. नीरज दुबे, सउनि0 संतोष सिंह, प्र0आर0 434 अविनाश मिश्रा, 151 अजीत, 699 अंजनी मिश्रा, 330 सुशील पाण्डेय प्र0आर0 37 अंकित दुबे को थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ गांजा, अवैध शराब क्रय विक्रय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु रवाना किया गया । साथ ही सायवर सेल टीम निरीक्षक संजय दुबे , उपनिरी उदयभान मिश्रा ,दुर्गेश तिवारी ,रोही ज्योतिषी, प्र.आर. प्रंशात विश्वकर्मा , आर.अमित श्रीपाल ,पीतम मार्काे को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये गये । उसी अनुक्रम मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक नं0 एमपी 09 एच एच 8378 में लोड पत्थरों के साथ बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन हो रहा है तथा उक्त ट्रक उमरियापान तरफ से स्लीमनाबाद होकर छतरपुर तरफ जा रहा है । जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी जाकर तत्काल असाटी मैरिज गार्डन के सामने उमरियापान रोड के दोनो ओर स्टाफ के साथ छिपाव करते हुये वाहनो पर निगाह रखी जा रही थी । उसी दौरान उमरियापान रोड तरफ से एक भारी वाहन ( ट्रक) आता दिखायी दिया , जिसे स्टाफ एवं गवाहों की मदद से सावधानी पूर्वक सड़क किनारे मैरिज गार्डन के सामने रोका गया । जो मुखबिर के द्वारा बताए ट्रक का होना पाया गया । ट्रक के अंदर बैठे व्यक्तियो व ट्रक चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 हारून मंसूरी पिता महबूब मंसूरी उम्र 35 निवासी अलीपुरा आबकारी मोहल्ला वार्ड नं0-18 शंकरजी मंदिर के पास जिला छतरपुर 02 उत्तम अहिरवार पिता जमुना प्रसाद अहिरवार उम्र 31 वर्ष निवासी श्रीनगर तलैया थाना पूरा भैरवगंज जिला महोबा उ0प्र0, 03 मुईन काजी पिता नफीस काजी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सियाओरी थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उ0प्र0 04 दिनेश गुप्ता पिता स्व0 रमाशंकर गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी जालीगंज थाना महोबा जिला महोबा उ0प्र0 के रहने वाले बताये । ट्रक चालक हारून से मौखिक रूप से हिकमत अमली के साथ पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने ट्रक में आंध्रप्रदेश से ग्रेनाईट लोड किया है, जिसे गुड़गांव में खाली करना है एवं हम लोगों के अन्य परिचित के लोग पीछे स्कार्पियो नं0 यू0पी0 95 एल 8786 से आ रहे है । उसी समय एक सफेद रंग की स्कार्पियों कार काफी तेज गति से उमरियापान रोड तरफ से आई, जो ट्रक को खड़ा देखकर एवं पुलिस की उपस्थिति को देखकर अचानक मोड़कर वापस जाने को हुई। तभी स्कार्पियों कार की गतिविधि संदिग्ध लगने पर स्टाफ व गवाहों की मदद से स्कार्पियों कार को रोका गया। स्कार्पियो कार नं0 यू0पी0 95 एल 8786 में कुल चार लोग बैठे हुये थे, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 ईरशाद खान पिता फैयाज खान उम्र 57 वर्ष निवासी मकनियापुरा थाना कोतवाली जिला महोबा उ0प्र0 02 जितेन्द्र कुमार अवस्थी पिता स्व0 श्यामबिहारी अवस्थी उम्र 35 वर्ष निवासी तिवारीपुर महोबा जिला महोबा उ0प्र0 03 शिवकुमार यादव पिता बद्रीप्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी अलीपुरा जिला छतरपुर 04 सोनू राय पिता विनोद राय उम्र 30 वर्ष निवासी अलीपुरा जिला छतरपुर के रहने वाले बताये । ट्रक नं0 एमपी 09 एचएच 8378 के अंदर ग्रेनाईड पत्थरो के बीचो बीच 25-25 किलो की 04 बोरियो मे कुल 100 किलो मादक पदार्थ गांजा एवं स्कार्पियो यू0पी0 95 एल 8786 से 25 किलो मादक पदार्थ गांजा कुल 125 किलो गांजा कीमती करीब 18,75,000 रूपये एवं एक ट्रक कीमती करीब 40,00,000 व एक कार कीमती करीबी 10,00,000 रूपये को जप्त कर आरोपियो का कृत्य 8/20 एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत घटित करना पाए जाने से अपराध क्र. 204/23 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है । आरोपियो से मादक पदार्थ गांजा के सबंध मे पूछताछ की जा रही है एवं आरोपियो के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है । शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु थाना स्लीमनाबाद द्वारा क्षेत्र मे लगातार अवैध मादक पदार्थाे की रोकथाम के लिए कार्यवाहियां की जा रही है । उक्त कार्यवाही श्रीमान श्री अभिजीत कुमार रंजन के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद की टीम एवं सायवर सेल की सयुक्त टीम द्वारा सफलता पूर्वक सम्पादित की गयी ।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम व पता
1 हारून मंसूरी पिता महबूब मंसूरी नि. अलीपुर छतरपुर म.प्र.
2 उत्तम अहिरवार पिता जमुना प्रसाद अहिरवार नि श्रीनगर थाना भेरगंज महोवा उ.प्र.
3 मुईन काजी पिता नफीस कांजी नि. सियाओरी मऊरानीपुर झासी उ.प्र.
4 दिनेश गुप्ता पिता स्व. रमाशंकर गुप्ता नि.जालीगंज कोतवाली नगर महोबा उ.प्र.
5 ईरशाद खान पिता फैयाज खान नि. मकनियापुरा कोतवाली नगर महोबा उ.प्र.
6 जितेन्द्र कुमार पिता स्व. श्याम बिहारी अवस्थी नि. तिवारीपुर महोबा उ.प्र.
7 सोनू राय पिता विनोद राय नि. अलीपुरा छतरपुर म.प्र.
8 शिवकुमार यादव पिता बद्रीप्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी अलीपुरा जिला छतरपुर
जप्त सामग्री का नाम ,मात्रा एवं कीमत दृ
मादक पदार्थ गांजा 125 किलो कीमती करीब 18,75,000 रूपये
एक ट्रक क्र. एमपी 09 एचएच 8378 कीमती 40,00,000 रूपये
एक कार क्र. यू0पी0 95 एल 8786 कीमती 10,00,000 रूपये
कुल कीमती 68,75,000 रूपये
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के मार्गदर्शन मे उपनिरी. नीरज दुबे, सउनि0 संतोष सिंह, प्र0आर0 434 अविनाश मिश्रा, 151 अजीत, 699 अंजनी मिश्रा, 330 सुशील पाण्डेय, आर.138 सोने सिंह ,05 बृजेश सिंह ,सायबर सेल टीम निरीक्षक संजय दुबे , उपनिरी उदयभान मिश्रा ,दुर्गेश तिवारी ,रोही ज्योतिषी, प्र.आर. प्रंशात विश्वकर्मा , आर.अमित श्रीपाल ,पीतम मार्काे की अहम भूमिका रही ।
पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने हेतु आश्वस्त किया गया ।