द न्यूज 9 डेस्क भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरे संक्रमण काल के बीच बोर्ड परीक्षाओं पर ग्रहण लग गया है इस बीच ही आज सोमवार को जून माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला लिया जाएगा कि, परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज बुलाई बैठक
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज सोमवार दोपहर बाद अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसके तहत कहा है कि, प्रदेश में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में परीक्षाएं करवाकर बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते। वही मंत्री परमार पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि जनरल प्रमोशन किसी भी हाल में नहीं देंगे। अब बस यह परीक्षाएं किस पद्धति से होंगी, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। जिसे लेकर ही आज चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है।
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं जून में कराने के आदेश हुए जारी
सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर मूल्यांकन करने के आदेश जारी किए हैं। वही पहले के परीक्षा कार्यक्रम में 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षा आयोजित होना थी, जिन्हें जून तक स्थगित कर दिया गया था। अब जून में परीक्षाएं किस पद्धति से होगी उसको लेकर ही विचार किया जा रहा है।