द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। सेन समाज ने गत बुधवार को शिवालय लॉज सिहोरा में संत शिरोमणी श्री सेन जी महाराज की 722 वीं जन्म जयंती श्रद्धा भक्ति और हर्ष उल्लास के साथ मनाई। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती का शिवालय लॉज सिहोरा में आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर नगर एवं ग्रामीण के सभी सेन समाज के बंधुओं द्वारा शिरोमणि महाराज जी के चित्र पर पुष्पमाला दीप प्रज्वलित कर आरती हुई इसके पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुलारे श्रीवास, राजकुमार सेन, सुग्रीव श्रीवास पप्पू, भारत श्रीवास, मोनू श्रीवास, रुपेश श्रीवास, किशन श्रीवास, संतोष श्रीवास, प्रकाश कमलेश, नंदू, रामकुमार, संजू, विनय, सागर, नितिन, मुकेश, विजय, भैयालाल, पवन, सदन कान्हा, मदन, अनिल,सुरेश, सोनू, मोनू, सुशील, आकाश, श्याम मुन्ना, नीरज, दुर्गेश, दुर्गा, संदीप, शीलू, नीलू, लल्लू ,अनिल बाबा, रामकुमार , विकास सेन, सुरेश सेन उपस्थित रहे।