सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » कायाकल्प अभियान अंतर्गत होगा नगर की सड़कों का कायाकल्प, नगरीय विकास विभाग ने स्वीकृत की 1.6 करोड़ की राशि

कायाकल्प अभियान अंतर्गत होगा नगर की सड़कों का कायाकल्प, नगरीय विकास विभाग ने स्वीकृत की 1.6 करोड़ की राशि

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नगर वासियों को शीघ्र ही अच्छी सड़कों की सौगात मिलने वाली है नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने बताया कि नगरीय विकास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत हेतु 1करोड़ 60लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। ज्ञात हो प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा, नगरीय क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत तथा निर्माण हेतु की गई घोषणा के क्रम में, विभाग द्वारा ‘कायाकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र की प्रमुख सडकों का नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाना है
इस राशि से आपके निकाय में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण एवं खराब सड़कों के डामरीकरण / सीमेंटीकरण की कार्यवाही की जाना है। कायाकल्प अभियान में नगरीय क्षेत्र की प्रमुख सड़कें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल इत्यादि के पहुँच मार्ग शामिल किये जा सकेंगे।

रेल्वे स्टेशन से पेट्रोल पंप तिराहा तक होगा सौंदर्यीकरण

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के उपरांत सबसे पहले नगर के सबसे व्यस्ततम मार्ग रेलवे स्टेशन से पेट्रोल पंप तिराहे तक वनवे बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को प्रेषित किया गया था शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर उक्त मार्ग का सुंदरीकरण सहित वनवे निर्माण किया जाएगा जिससे उक्त मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ नगर वासियों को बेहतर मार्ग की सौगात मिल सके

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।