द न्यूज 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय।जिला कटनी के थाना रीठी में विगत कुछ दिनों से लंबित गुमशुदा प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है विशेष रुप से महिलाएं गुम इंसान के प्रकरणों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष निर्देश निराकरण हेतु दिए गए थे

उल्लेखनीय है कि गुम इंसान क्रमांक 23/10 की गुमशुदा श्रीमती चंद्रकली कुर्मी पति सुगराम कुर्मी उम्र 40 वर्ष ग्राम खोहरी थाना रीठी, गुम इंसान क्रमांक 28/11 की गुमशुदा कुमारी सुभद्रा बाई पिता ज्वाला प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मड़ैयन पटौहा थाना रीठी जिला कटनी, गुमशुदा इंसान क्रमांक 12/13 की गुमशुदा पूजा बंशकार पिता प्रीतम बंशकार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिमरा नंबर 01 थाना रीठी, गुम इंसान क्रमांक 10/15 की गुमशुदा श्रीमती संगीता बाई पति अनिल चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवगांव थाना रीठी जिला कटनी, का विगत कई वर्षों से कोई पता नहीं चल रहा था एक दशक से लंबित गुमशुदा के प्रकरणों पर संवेदनशीलता पूर्वक तलाश की गई, जो गुम इंसान क्रमांक 23/10 की गुमशुदा श्रीमती चंद्रकली कुर्मी पति सुगराम कुर्मी उम्र 40 वर्ष ग्राम खोहरी थाना रीठी को ग्राम कारीपाथर थाना स्लीमनाबाद तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी से दस्तयाब किया गया,
गुम इंसान क्रमांक 28/11 की गुमशुदा कुमारी सुभद्रा बाई पिता ज्वाला प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम
मड़ैयन पटौहा थाना रीठी जिला कटनी को ग्राम मड़ैयन टोला से दस्तयाब किया गया
गुम इंसान क्रमांक 12/13 की गुमशुदा पूजा वंशकार पिता प्रीतम बंशकार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिमरा नं0 01 थाना रीठी को ग्राम चिखला थाना रीठी से दस्तयाब किया गया
गुम इंसान क्रमांक 10/15 की गुमशुदा श्रीमती संगीता बाई पति अनिल चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवगांव थाना रीठी को ग्राम पटपरी थाना शाहनगर जिला पन्ना से दस्तयाब किया गया और दस्तयाबी उपरांत परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया

थाना रीठी के विगत कई वर्षों से लंबित उक्त गुम इंसान प्रकरणों के निकाल एवं गुमशुदा महिलाओं की दस्तयाबी हेतु टीम के उत्साह वर्धन हेतु कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा थाना प्रभारी रीठी सतीश तिवारी सउनि श्यामनारायण सिंह,सउनि बालगोविंद प्रजापति, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह राजपूत ,को अच्छे कार्य करने के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है









