सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

अन्नदाता की परेशानी: मूंग उपार्जन के 2 दिन शेष, अब तक 374 किसानों से हुई 4251 क्विंटल की खरीदी, बारदाने की कमी, ग्रेडर के सख्त नियम बने किसानों के लिए मुसीबत

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।समर्थन मूल्य मंूंग की सरकारी खरीदी में बारदाने की कमी और ग्रेडर के सख्त नियम किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं। सिहोरा तहसील में मूंग की सरकारी खरीदी के लिए बनाए गए चार खरीदी केंद्रों में दो केंद्रों में अभी खरीदी सही तरीके से शुरू भी नहीं हुई। मूंग की सरकारी खरीदी में सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में स्लॉट बुक कर चुके किसान इस बात को लेकर चिंता मंे हैं कि उनकी मूंग बिक पाएगी भी की नहीं।

अब तक 4251 क्विंटल की खरीदी

एमएसपी पर खरीदी के लिए सिर्फ दो दिन ही शेष बचे हैं। तहसील में अभी तक कुल 4251 क्विंटल मूंग की खरीदी हो सकी है। उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण में हुए विलंब के चलते इस साल देर से खरीदी शुरू हो सकी। बताया जाता है कि बारदाने की कमी, ग्रेडर के सख्त नियम एवं प्रशासन की सख्ती के चलते समिति प्रबंधक भी खरीदी में रुचि नहीं ले रहे हैं।

ये बनाए गए खरीदी केंद्र 

तहसील मुख्यालय पर सहकारी विपणन संघ मर्यादित का उपार्जन केंद्र भाग्यश्री वेयर हाउस गौरहा, घाट सिमरिया सोसायटी का केंद्र तिरुपति वेयर हाउस, फनवानी समिति का केंद्र कल्पना वेयर हाउस ढकरवाह एवं सियाराम वेयर हाउस बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ढकरवाह के कल्पना वेयर हाउस में तीन दिन पहले से खरीदी प्रारंभ हुई है तथा 169 किसानों ने 2228 क्विंटल मूंग का उपार्जन किया, भाग्यश्री वेयर हाउस गौरहा में 25 जुलाई से अब तक कल 125 किसानों ने 2023 क्विंटल मूंग का उपार्जन किया।

एक में खरीदी में गति नहीं, दूसरा प्रारंभ ही नहीं हुआ

तिरुपति वेयरहाउस में खरीदी देर शुरू होने के कारण अभी खरीदी प्रक्रिया गति नहीं पकड़ पाई है। वहीं सियाराम वेयरहाउस उपार्जन केन्द्र में तो खरीदी शुरू भी नहीं हुई है। गौरतलब है इस वर्ष मूंग की फसल के लिए तहसील की भी चार समिति के 3500 किसानों ने अपना हीं पंजीयन कराया था। अधिकारियों का कहना तो है वे अंतिम तारीख तक किसानों की उपज है की खरीदी करेंगे।

मूंग खरीदी की तिथि 15 दिन बढाने भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

समर्थन मूल्य पर मूंग की सरकारी खरीदी के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए केंद्रों में पर्याप्त संसाधनों की कमी के कारण उपार्जन समय पर प्रारंभ नहीं हो पाया। समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की निर्धारित अवधि 12 जून से 31 जुलाई तक होनी है साथ ही केंद्र  लगातार बदलते रहे जिसके कारण किसान यहां से वहां भटकते रहे। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण अभी भी किसानों की मूंग विक्रय नहीं हो पाई। यह बात भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सिहोरा ज्ञापन सौंपते हुए खरीदी की तिथि 15 दिन बढाए जाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि स्लाट बुक करने पर भी केंद्रों में खरीदी का कार्य नहीं हो सका, जबकि कृषक शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार भी कृषकों ने मूंग की ग्रेडिंग कराकर केन्द्र पहुंचे, लेकिन वहां लेट लतीफी और अव्यवस्थाओं के चलते किसानों की तौल नहीं हो सकी। इस कारण कृषक चिंतित है, जिससे किसानों में अत्याधिक रोष है। शासन किसानों के हितों को संरक्षित करने की बात करती है, लेकिन किसान परेशान है, ऐसी स्थिति में खरीदी की अवधि 15 दिन बढ़ाई जावे,। जिससे किसानों की मूंग उपज की खरीदी हो सके। ज्ञापन सौंपते समय किसान चंद्रजीत पटेल, अरविंद पटेल, जितेन्द्र पटेल, अनिल पटेल, सतीश पटेल, महेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र पटेल, बृज पटेल, भारत पटेल, आशीष पटेल, देवेन्द्र पटेल, विनय पटेल उपस्थित रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।