द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। कायाकल्प अभियान के तहत लगभग पांच प्रमुख मार्गों के मजबूती करण कार्य का शनिवार को वार्ड पार्षद रीता शुक्ला ने भूमिपूजन कर सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। जिसमें वार्ड 3 एंव 4 में शासकीय अस्पताल से मुख्य मार्ग तक बनने वाली 400 मीटर लम्बी 18.32 लाख की लागत से डामरीकरण सड़क बनेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने बताया कि नगरीय विकास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत हेतु 1करोड़ 60 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा, नगरीय क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत तथा निर्माण हेतु की गई घोषणा के क्रम में, विभाग द्वारा ‘कायाकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र की प्रमुख सडकों का नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाना है।
इन मार्गों का होगा कायाकल्प
कायाकल्प अभियान के तहत वार्ड 12,13,15 खम्परिया तिराहा खितौला रेलवे स्टेशन तक 300 मीटर लागत 13.74 लाख, वार्ड 9,10,8,5,6,4 बाबाताल से झंडा बाजार होकर कटरा मोहल्ला तिराहा तक 1500 मीटर लागत 70.93 लाख, वार्ड 2.11 मैं रोड पुराना बस स्टेंड पोस्ट आफिस से सुबोध दुबे तक 450 मीटर लागत 20.15 , वार्ड 11मैन रोड से एसडीओपी आफिस तक डामरीकरण सड़कों का मजबूती करण होना है जिनका कार्य भी प्रारंभ भी हो गया है।इस अवसर पर प्रभारी सीएमओ आर पी शुक्ला शैलेन्द्र दुबे, अमित खत्री, सुशील दुबे, राजा दुबे, ठेकेदार अतुल जैन सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।









