द न्यूज़ 9 डेस्क बहोरीबंद।पप्पू उपाध्याय। आज प्रदेश एवं जिले नेतृत्व के निर्देशानुसार बहोरीबंद विधानसभा में बूथ स्तर की मजबूती हेतु समस्त नियुक्त अपेक्षित सांगठनिक पदाधिकारियों की वृहद बैठक संपन्न हुई।

बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे के सानिध्य में जबलपुर के प्रखर-ओजस्वी वक्ता विनोद मिश्रा द्वारा समस्त अपेक्षित कार्यकर्ताओं को बहुत ही सारगर्भित और सटीक प्रशिक्षण उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में सुरेश राय, किशन राय, भरत पटेल, राजेश चौधरी एवं पूर्व मण्डलाध्यक्ष बहोरीबंद रविशंकर पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही बहोरीबंद विधानसभा के समस्त मण्डल अध्यक्षों की मौजूदगी रही।
बैठक में मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार पटेल, लोकेश ब्यौहार, प्रमोद प्यासीजी, अशोक दुबे, अनारसिंह, लाखन सिंह, कल्पना पटेल, माधव पटेल, चन्दन पटेल सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।









