द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। जगत जननी माँ जबदम्बा के महापर्व नवरात्र पर जहां चारों ओर माता की गंूज है वहीं नगर सिहोरा के गढ़िया मोहला स्थित नगर की बड़ी महारानी के नाम से प्रसिद्ध माता महाकाली को 33 वर्ष पूर्ण हो गए। आचार्य पंडित इंद्रमणि त्रिपाठी के अनुसार, पूज्यनीय आचार्य स्व. श्री पंडित भगवत प्रसाद त्रिपाठी के सानिध्य में प्रथम पंडा स्व. नानक राम कुटार एवं पंडा स्व. प्रेम लाल बर्मन, स्व. फूलचंद कुटार एवं समस्त जागरूक युवा समिति के सहयोग से माता महाकाली की प्रथम झांकी वर्ष 1991 में स्थापित की गई थी । और माता महाकाली की आसीम कृपा से ही माता के भक्त समिति के पदाधिकारीगण राकेश गुप्ता एवं राजेश दाहिया के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष हर्षोल्लास के साथ माता महाकाली जी की स्थापना होती आ रही है और इस नवरात्र उत्सव पर पूरे सिहोरा नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।
