सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सिहोरा के इन साहब पर किसकी कृपा बरस रही की दो पदों पर आसीन है साहब, वेसुध सिहोरा के जिम्मेदार नेता और अधिकारी कैसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर

सिहोरा के इन साहब पर किसकी कृपा बरस रही की दो पदों पर आसीन है साहब, वेसुध सिहोरा के जिम्मेदार नेता और अधिकारी कैसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। स्कूल शिक्षा के स्तर पर सुधार लाने लगातार सरकार प्रयास तो कर रही है परंतु कुछ अधिकारियों पर कुछ की मेहरबानी के चलते शिक्षा के स्तर पर कहां तक सुधार आएगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील से यहां एक ऐसा अधिकारी भी है जिसपर किसकी अपार कृपा बरस रही है। इसकी न किसी नेता को चिंता है और कोई जिम्मेदार नेता सुध ले रहा और ना ही किसी अधिकारी को इसकी चिंता है।

जबकि पूर्व में गत दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूलों को लेकर एक मंच से कहा था कि सीएम राइज स्कूल प्राचार्य के पद पर जिस भी शिक्षक को दायित्व सौंपा जाएगा, उसको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त प्रभार या दायित्व नहीं सौंपा जाएगा परंतु सिहोरा तहसील में उल्टी गंगा वह रही है यहां सिहोरा विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर आसीन एक साहब सिहोरा के सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य का भी दायित्व पूर्ण रूप से निभा रहे है और ऐसे में जन चर्चा है कि साहब दोनों हाथ में लड्डू लिए बैठे है और सिहोरा के जिम्मेदार नेता और अधिकारी वेसुध है, ऐसे में शिक्षा के स्तर में कितना सुधार आएगा इसका अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है। क्योंकि साहब को पूरा विकासखंड भी देखना है और सीएम साइज स्कूल भी देखना है ऐसे में भगवान जाने की क्या होगा सिहोरा और सिहोरा के शिक्षा के स्तर का तो भगवान जाने।

किसकी मेहरबानी से निभा रहे दो पदों का दायित्व पता नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्पष्ट और साफ तौर पर मंच से कहा था कि हम शिक्षा निती में नए सुधार करगे साथ ही पूरे प्रदेश में 9200 स्कूलों की स्थापना की जाएगी और इस योजना के तहत स्कूल शिक्षा में सुधार लाया जाएगा और सीएम साइज के पद पर नियुक्त प्राचार्य को किसी अन्य प्रकार का प्रभारी नहीं दिया जाएगा परंतु सिहोरा में सीएम राइज स्कूल सिहोरा में प्राचार्य के पद आसीन साहब पर पता नहीं किसकी मेहरबानी है कि साहब को दो- दो पदों का दायित्व सौंप दिया गया है और किसी को इसकी न चिंता है और न कोई सुध लेने वाला है। और ऐसे में साहब विकासखंड स्तर के कार्य को देखेगे कि सीएम राइज स्कूल में बैठकर बच्चों के बेहतर भविष्य की चिंता करेगें इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

कैसे दे दी गई दो पदों पर जिम्मेदारी की जाए जांच एवं कार्यवाही

जहां एक तरफ सरकार के सख्त आदेश है कि शिक्षा के स्तर पर सुधार को लेकर सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य के पद पर दिए गए प्रभार के अतिरिक्त कोई प्रभार नहीं सौंपा जाएगा परंतु इसे बाद भी सिहोरा के विकास खंड अधिकारी को ही सीएम राइज स्कूल का प्राचार्य कैसे नियुक्त कर दिया गया इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए

शिक्षा विभाग में नहीं है शिक्षकों की कमी फिर भी क्यों नहीं दी जा रही जिम्मेदारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर शिक्षा विभाग में अनेक शिक्षक मौजूद है जिन्हे किसी एक पद जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है परंतु चर्चा है कि साहब की अपनी ढपली अपनी राग के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है और साहब कथरी ओड़ गुड खाने और कुर्सी के मोह के चलते दोनों पदों पर बैठे है उनसे कुर्सी का मोह छोडा नहीं जा रहा है। नहीं साहब कब का एक पद छोड़ कर एक का निर्वहन बखूवी कर लेते। आमजनों ने कलेक्टर जबलपुर, जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर से मांग कि है ऐसे में शिक्षा के स्तर पर सुधार संभव नहीं है क्योंकि साहब विकासखंड के कार्यो को देखेगे की बेहतर शिक्षा के स्तर और बच्चों के भविष्य को सुधारेगे, ऐसे में किसी एक पद पर किसी अन्य शिक्षक की तत्काल नियुक्ति की जाए।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।