द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अवैध शराब बिक्री को लेकर सिहोरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पौड़ी कला की महिलाओं द्वारा आम आदमी पार्टी सिहोरा के तत्वावधान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा , आबकारी उप निरीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गया कि पौड़ी कला में देशी एवं कच्ची शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है जिस पर रोक लगाई जाए। महिलाओं ने बताया कि शाम 6 बजे से शराब गांव में अनेक स्थानों पर बेची जाती है जिससे पूरे गांव का माहौल खराब हो गया है नाबालिक बच्चे भी शराब का सेवन कर रहे हैं। इस पर रोक नहीं लगी तो अनेक परिवार बर्बाद हो जायेंगे।
ज्ञापन के अवसर पर ग्राम की विनीता, सोमवती,कुसुम, आशाबाई, संजना, किरण, सावित्री चौधरी, सुषमा फूलबाई, लक्ष्मी, रंजन, रोशनी, रूपवती चौधरी के साथ आम आदमी पार्टी के संतोष वर्मा, अमित विश्वकर्मा, जमुना प्रजापति, जितेंद्र श्रीवास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









