द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दिवस सिहोरा के वार्ड नंबर 9 में स्थित निस्तारी तलैया पर निर्माण को लेकर खबर का प्रकाशन किया गया जिसमें विस्तार पूर्व बताया गया कि सिहोरा के वार्ड नं 9 में स्थित एक तलैया जिसके निस्तार पत्रक में दर्ज है कि मौजा सिहोरा प.ह.नं. 06 रा.नि.मं. खितौला तहसील सिहोरा जिला जबलपुर मप्र के अंतर्गत खसरा नं 388/1, रकवा 0.4750 हेक्ट. एवं 388/2/1 रकवा 0.2710 हेक्ट एवं ख.नं. 388/2/2 रकवा 0.2710 हेक्ट. में वर्तमान में एक तलैया है जिसपर आसपास के लोग निस्तार करते है। नहाते है एवं अपने जानवरों को पानी पिलाते है एवं उक्त भूमि राजस्व रिकार्ड में निस्तार पत्रक में तलैया भी दर्ज है, एवं इसी तलैया में वार्ड नं. 10 का बरसाती एवं निस्तारी पानी पूरी पहाड़ी क्षेत्र का नाली के माध्यम से वेयर हाउस के पीछे की तरफ से बहकर धनैया तालाब में अनेक वर्षाे से जा रहा है और रोड़ क्रास कर पुलिया भी बनी हुई है पूर्व से इस तलैया मे ग्रामवासी निस्तार करते आ रहे है एवं मावेशियों को पानी पीने आदि का विवरण निस्तार पत्रक में दर्ज है। उक्त मामले के प्रकाशन के बाद नगर में हडकंप मचा और आगन फागन में निर्माण कार्य रोक दिया गया जिसके बाद से सिहोरा का युवक तलैया में निर्माण कर रहे व्यक्तियों एवं भूमाफिया और अन्य लोगों के मध्य चैनल सैट करने का कार्य कर रहा है।
एक सप्ताह से चल रही थी सैंटिंग
नगर में ऐसी जन चर्चा है कि उक्त युवक खुद को पत्रकार बताता है और निर्माण कर रहे व्यक्तियों को अपना मित्र भी बताता है और उन्ही मित्रों से कुछ नगद नारायण की सैटिंग एक सप्ताह से कर रहा था जो कल खबर प्रकाशन के बाद बिगड़ गई और सौदा नहीं हो सकी। और उक्त युवक के अरमानों में पानी फिर गया। तो उक्त युवक बौखला गया। और यहां वहां घूमकर कुछ न कुछ जद्दोजहद में लगा है कि कैसे भी चैनल सेट हो जाए।
पूर्व में भी इस युवक के अनेक मामले आ चुके है सामने
पूर्व में इस युवक सैटिंग को लेकर एक खरीदी प्रभारी से विवाद हुआ था। जिसमें उक्त युवक पत्रकारिता के नाम पर खरीदी प्रभारी से मोटी रकम की मांग कर रहा था। और उस खरीदी केन्द्र पर जाकर रोज जबरन विडियों बनाया करता था और पल्लेदारों पर छिटाकसी किया करता था। जिसके बाद खरीदी प्रभारी ने उक्त तथाकथित युवक की शिकायत भी कि थी।
सोशल मिडिया पर वीडियों भी हुआ था जमकर वायरल
अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व इस युवक का एक विडियों भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसपर यह युवक किसी व्यक्ति को परेशान कर रहा था। और विडियों में मौजूए एक अन्य युवक कुछ रकम देकर कह भी रहा था कि मत परेशान किया करों जिसके बाद भी यह तथाकथित युवक जो खुद को पत्रकार बताता है वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और अनेक स्थानों पर मोबाईल लेकर पत्रकारिता करने पहंुच जाता है।
पत्रकार बनकर पंहुचा था एक वेयर हाउस
ऐसी भी जनचर्चा है कि यह युवक कुछ दिनों पूर्व गौरहा मार्ग पर स्थित एक वेयर हाउस पहंुचा था और जमकर पत्रकारिता झाड़ रहा था, जिसके बाद जब वेयर हाउस मालिक को मोबाईल पर कॉल करके कुछ जानकारी चाह रहा था जिसके बाद वेयर हाउस मालिक ने जमकर फूल भी बरसाए थे और वेयर हाउस में ही रूकने कहा था जिसके बाद उक्त तथाकथित पत्रकार तेज गति से वहां से भाग निकला था। और वेयर हाउस मालिक से मुलाकात नहीं हो सकी थी।
पुलिस को करना वाहिए कार्यवाही
सिहोरा में इन दिनों इस युवक द्वारा अनेक अनेक स्थानों पर जाकर खुद को पत्रकार के रूप में प्रदर्शित करके पहले विडियों बनाई जाती है और बाद में चौनल सैट करके नगद नारायण की मांग करता है, और जब चौनल सैट नहीं होती तो सोशल मिडिया पर विडियों डालकर कुछ न कुछ पाने की आशा लगाने लगता है स्थानीय नागरिकों ने चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे युवक पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विधार्थी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश बघेल, एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा सहित थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे को तत्काल कार्यवाही करना चाहिए।
जबलपुर में पूर्व में हुई है ऐसी कार्यवाही
कुछ वर्ष पूर्व जबलपुर एसपी रहे सिद्धार्थ बहुगुणा ने ऐसे 19 व्यक्तियों पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था जो ख्ुाद को पत्रकार बताकर अवैध बसूली करते थे और अनेक चौनलों की माईक आईडी ले रखी थी । जिन्हे उस समय श्री बहुगुणा ने शिकायत के बाद जांच कर गिरफ्तार करके न्यायलय में पेश कर न्यायलय द्वारा उन्हे जेल भेजा गया था।
आम आदमी के जागरूक न होने के के कारण ऐसे युवक फायदा उठाकर भोलेभाले और ग्रामीण इलाकों में अपना शिकार ढूंढते है और फंसाकर अवैध वसूली करते है पुलिस को ऐसे व्यक्ति पर तत्काल कार्यवाही करना चाहिए,
अगली खबर में उस तथाकथित पत्रकार युवक का नाम व फोटो सहित विडियों भी प्रकाशित किए जाएगें।









