द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। गत गुरुवार की देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनिट पर संदिग्ध हालत में खड़ी एक पोकलेन मशीन को वन विकास निगम की टीम ने जप्त करते हुए रेड आक्साइड की अवैध उत्खनन को पकडते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है वन विकास निगम के वन विकास निगम प्रभारी मनीष रोर ने जानकारी देते हुए बताएं कि बड़े अधिकारियों के निर्देश पर मझगवां में समीप जौली के जंगल में वन विभाग, वन विकास निगम की टीम ने दबिश दी, तालाब के समीप संदिग्ध हालत में खड़ी एक पोकलेन मशीन को जप्त करते हुए अवैध रूप से खोदा गया रेड आक्साइड भी मौके पर मिला है।
पोकलेन मशीन में नहीं है नंबर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौली से जप्त की गई मशीन बिना नंबर की है। और विभाग द्वारा जानकारी जुटाई जा रही हैं। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद सभी राज सामने होगे।
इनका कहना है
उच्च अधिकारियों से मिले दिशा निदेर्शो पर संयुक्त टीम बनाकर जौली के जंगल में दबिश देकर रेड आक्साइड के अवैध उत्खनन को पकड़ा गया है जिसमें संदिग्ध रूप से खड़ी एक पोकलेन मशीन भी जप्त की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी आरोपी होगे उनपर कठोर कार्यवाही की जाएगी
मनीष रोर, वन विकास निगम प्रभारी,