द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। संत रविदास सामाजिक समरसता के महान संत थे उन्होंने देश में जाति पात ऊंच नीच का भेदभाव मिटाने का संदेश देकर समाज में सामाजिक समरसता की गंगा प्रवाहित की यह बात अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एससी एसटी संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक छोटे पटेल ने ग्राम मझगवां लमकना में संत रविदास की मूर्ति अनावरण महोत्सव के बाद आयोजित सभा में कहीं संत रविदास मूर्ति का अनावरण आचार्य संत श्री रामदयाल शास्त्री, संत श्री कन्हैया दास, श्री लालधर शास्त्री के सानिध्य में बड़े उल्लास और उत्साह के साथ अनावरण किया गया अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गौर के मुख्य अतिथि कुशवाहा समाज महासभा प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ कुशवाहा की अध्यक्षता में सभा हुई सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया उपाध्यक्ष विवेक पटेल सदस्य प्रदीप पटेल कमिश्नर जीएसटी जबलपुर लोकेश लिल्हारे डिप्टी कलेक्टर छिंदवाड़ा राहुल पटेल डिप्टी कलेक्टर कटनी ज्योति लिल्हारे पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे तहसीलदार रीवा भगवानदास चौधरी रामरतन यादव बबीता गोटिया सतीश यादव भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, किसान समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र दीवान, सरपंच लमकना बहादुर पटेल सरपंच बेला शांति रामराज पटेल सरपंच विशिष्ट अतिथि थे। सभा में अतिथियों ने कार्यक्रम संयोजक छोटे पटेल का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मुन्ना लाल पटेल गुलाब मरकाम अनिल पटेल इंद्र कुमार पटेल मूलचंद मोरे देवेश चौधरी राजेश पटेल मनीष पटेल सुग्रीव पटेल अशोक कुमार पटेल उपस्थित थे।
