द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। कृषि उपजमंडी सिहोरा में गत बुधवार को मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजना के अंतर्गत 2024 एवम् 2025 प्रोत्साहन राशि का वितरण कार्यक्रम दोपहर 1 बजकर 30 मिनिट पर प्रोजेक्टर के माध्यम से संपन्न हुआ।
जिसमें समस्त किसान बंधुओ का सविता धुर्वे कृषि उपज मंडी सचिव एवं उपस्थित सहययोगी स्टाफ द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी सिहोरा की सचिव श्रीमती सविता धुर्वे कृषि विस्तार का अधिकारी जयपाल राठौर, के साथ सिहोरा कृषि उपज मंडी का सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।









