द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। चोरो ने गत दिवस अपना कमाल दिखाते हुए दिन दहाड़े घर के सामने खड़ी मोटर साईकलि पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं 3 निवासी शुभम तिवारी पिता नर्मदा प्रसाद तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई की ज्वालामुखी वार्ड नं 2 में उसके मकान के सामने खडी एमपी 20 एमक्यू 8931 होण्डा कंपनी की मोटरसाईकिल घर के सामने दोपहर में 2 बजे ख्सड़ी थी, औरा जब में शाम लगभग 5 बजे घर के बाहर निकला तो मोटर साईकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली गई थी। जिसपर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 379 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
