द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दिवस 27 सितंबर को सेन समाज द्वारा सामाजिक बैठक सामुदायिक भवन वार्ड क्रं 11 में आयोजित की गई जिसमें अनेक विषयों पर चर्चा करते हुए अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में प्यारे लाल श्रीवास महाजन श्रीवास शिवकुमार श्रीवास किशन लाल श्रीवास, सुग्रीव सेन पप्पू, लक्ष्मण श्रीवास श्याम श्रीवास एवं समाज के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









