सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

भाजपा सरकार केवल शोषण कर रही- अवस्थी

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा– मझौली विधानसभा से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को खुडावल से प्रारम्भ होकर हरदुआ,बंधा,नादघाट,तलाड पहुची क्षेत्र के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के संयोजन में चल रही यात्रा में आमजन वर्तमान की भाजपा सरकार और क्षेत्र के विधायक की कमियां भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक नीलेश अवस्थी को बताईं। चाहे बात पीने के पानी की हो सड़क या अन्य समस्या ग्रामीणों ने काग्रेंस के पूर्व विधायक को खुलकर बताई अवस्थी को हर ग्रांम में अच्छा समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा भाजपा सरकार केवल शोषण कर रही है उनकी नितियों का लोगों को लाभ कुछ भी नही मिल रहा है । ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 2013 से 18 तक क्षेत्र के विधायक रहे श्री अवस्थी के कार्यकाल के दौरान जो उपलब्धियां ग्रामीण क्षेत्र को मिली थी वैसी उपलब्धियां इन 5 वर्षों में देखने को भी नहीं मिलीं। इस दौरान बरगी के नीरज साहू,अतुल विश्वकर्मा,समीर सोनी,शिवदत्त मिश्रा,मुकेश सोनी राजेश परौहा,संतोष मिश्रा सहित 30 एंव खुडावल में 15 लोगों ने काग्रेंस की नीती से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।भारत जोड़ो यात्रा में प्रदीप बर्मन,आभाष दुबे, आशीष पटेल,अशोक मिश्रा,गोलू तिवारी,गजेंद्र खंपरिया,आशीष वीरू शुक्ला,धर्मेश यादव,महेश पटेल, घनश्याम खंपरिया सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।