न्यूज़ 9 डेस्क कटनी।पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी थाना बहोरीबंद मैं थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी अमन मिश्रा की बड़ी कार्यवाही
अवैध उत्खनन में लिप्त मार्बल की खदानों से ढो रहे पत्थर के दो हाईवा गाड़ी जिनका नंबर MP.21H.1847-एवं MP.21H.0965 को लिया कब्जे में ग्राम कुआं के खड़रा की मार्बल खदानों से अवैध उत्खनन कर महीनों से ढो रहे मार्बल के पत्थरों को वाहन चेकिंग के दौरान लिया कब्जे में
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने को लेकर मुहिम चलाई जा रही है उसी मुहिम के तहत आज ग्राम कुआं में वाहन चेकिंग लगाई गई थी जिस पर प्रशिक्षु डीएसपी अमन मिश्रा द्वारा अवैध खनन में लिप्त मार्बल के पत्थर वाले दो हाईवा पर कार्यवाही की गई
यह वही गाड़ियां हैं जिनके अवैध उत्खनन के बारे में पत्रिका अखबार में दिनांक 20/08/202 को प्रकाशन हुआ था तब जाकर कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के संज्ञान में आते ही माइनिंग कर्मचारियों द्वारा मार्बल की खदान पर पहुंचकर कार्यवाही करना चाहती थी परंतु भनक लगते ही दर्जनों गाड़ियां भाग निकली थी आज भी कुछ ऐसा ही हुआ दर्जनों गाड़ियां भाग निकली और दो गाड़ियां प्रशिक्षु डीएसपी अमन मिश्रा कड़ी मशक्कत के बाद अपने कब्जे में लिया और की ओवरलोड की कार्यवाही इस मौके पर प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा ,आरक्षक शिव सिंह,आरक्षक अतुल श्रीवास्तव ,आरक्षक विशाल सिंह,