सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » हिंदी के पर्चे से हुआ दसवीं की परीक्षा का आगाज, 103 परीक्षा केन्द्रों में 24 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

हिंदी के पर्चे से हुआ दसवीं की परीक्षा का आगाज, 103 परीक्षा केन्द्रों में 24 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित होने वाली कक्षा बारहवीं की परीक्षा 25 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी है। वहीं दसवी बोर्ड परीक्षाएं आज गुरुवार से प्रारंभ हो गई हैं। यह दोनों बोर्ड परीक्षाएं एक माह तक चलेगी। परीक्षा का समय प्रातरू 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा। कक्षा बारहवी का हिंदी विषय का पेपर 25 फरवरी को हो चुका हैं। अब आज कक्षा दसवीं के हिंदी विषय के पेपर के साथ कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिले में कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 24 हजार 623 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें नियमित के रूप में 23 हजार 285 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी के रूप में 1 हजार 338 परीक्षार्थी शामिल हैं। जिले में कुल 103 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा संचालित हो रही हैं। शासकीय परीक्षा केन्द्रों की संख्या 69 एवं अशासकीय परीक्षा केन्द्रों की संख्या 35 हैं। परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु 103 केन्द्राध्यक्ष एवं 103 सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था हो गयी हैं, सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गये हैं। जिले में नक़ल रोकने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्त्व में 11 उडऩदस्तों का गठन किया गया जो कक्षा बारहवी की परीक्षा के साथ ही सक्रिय रहे।

कलेक्टर प्रतिनिधि ने रखी निगरानी
जिले के सभी 103 परीक्षा केन्द्रों में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलेक्टर प्रतिनिधि की ड्यूटी लगायी गई, यह कलेक्टर प्रतिनिधि प्रातरू केन्द्राध्यक्ष के साथ थाने जाकर माशिमं के ऑनलाइन एप में अपनी सेल्फी अपलोड करकर पेपर के बण्डल की जानकारी भरी। इसके पश्चात् एप में दर्ज स्कूल की लोकेशन तथा रास्ता दिखाई दिया इसके आधार पर कलेक्टर प्रतिनिधि एवं परीक्षा केंद्र के केन्द्राध्यक्ष अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर पुन: अपनी सेल्फी अपलोड की। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि के द्वारा पेपर के सीलबंद पेकेट का वीडियो बनाकर भोपाल भेजा गया। परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर प्रतिनिधि के अलावा सभी के मोबाइल पूर्णतः बंद रहे।

 

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।