सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » प्रशासन ने मुक्त कराई 60 लाख की शासकीय कृषि भूमि

प्रशासन ने मुक्त कराई 60 लाख की शासकीय कृषि भूमि

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।

न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई : क्षेत्र के चिखली गांव में सात लोगों ने लंबे समय से कर रखा था कब्जा, वृक्षारोपण के लिए थी आरक्षित

प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक मंडल मझगवां के चिखली गांव में 60 लाख की शासकीय कृषि भूमि को मुक्त कराया। संबंधित कृषि भूमि वृक्षारोपण के लिए आरक्षित की गई थी लेकिन सात लोगों ने इस पर लंबे समय से कब्जा कर रखा था जिसका मामला न्यायालय में चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया।

सिहोरा तहसीलदार राकेश चौरसिया के मुताबिक मौजा चिखली पटवारी हल्का नंबर 54 राजस्व निरीक्षक मंडल मझगवां स्थित भूमि खसरा नंबर 634, 637, 636, 635, 633, 632, 304, 299, 295, 607 रकबा क्रमशः 0.40, 0.20, 0.08, 0.69, 1.26, 0.04, 0.62, 0.30,0.51, 0.62 हेक्टेयर भूमि शासकीय मद में दर्ज है। जिस पर संदेश, पिकु, संजय, संतोष, प्रहलाद, सत्तू और मेंबर (सभी निवासी ग्राम चिखली) ने कब्जा कर रखा था। संबंधित ओं के खिलाफ न्यायालय नायब तहसीलदार सिहोरा  द्वारा बेदखली का आदेश जारी किया गया। था इसके बावजूद संबंध तो ने कब्जा अलग नहीं किया।

खेत को जोतकर गेहूं की बोवनी की थी तैयारी

नायब तहसीलदार रूबी खान, आर आई राजू कोल, हल्का पटवारी लक्ष्मण दहिया के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। संबंधित शासकीय कृषि भूमि पर कब्जा धारियों द्वारा जोतकर गेहूं की बोनी की तैयारी पूरी कर ली गई थी। अमले ने संबंधित शासकीय कृषि भूमि को कब्जा मुक्त कराया। बाद में संबंधित भूमि को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करते हुए वहां पर वृक्षारोपण किया।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।